मीडिया अधिकार मंच भारत कार्यकारिणी टीम ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कोरोना योद्धाओं को सम्मानपत्र देकर किया सम्मानित
MRU INDIA TV औरैया
औरैया के बहुचर्चित सांई धाम मीटिंग हॉल में मीडिया अधिकार मंच भारत की कार्यकारिणी टीम ने कोरोना योद्धाओ को सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया जिनमें जिले के बयोबृद्धि पत्रकार श्री घनश्याम सिंह यादव जी वेळा औरैया, श्री आनन्द कुशवाहा जी औरैया, श्री राम प्रकास शर्मा जी औरैया, श्री राजेश कश्यप जी औरैया, श्रीमती शर्मिंशिष्ठ गुप्ता जी औरैया, डा.श्री सत्यदेव राजपूत दिबियापुर औरैया, श्री दिलीप कुमार गुप्ता जी, श्री सुल्तान सिंह राणा अजीतमल औरैया, श्री हरगोबिंद सिंह बिधूना औरैया, श्री राजेश मिश्रा अयाना औरैया, श्री चंद्र शेखर अग्निहोत्री औरैया, श्री गिरीश शुक्ला सम्पा. पंचपुष्प विधूना औरैया, श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह दुबेदी दैनिक दिनरात बिधूना औरैया, श्री राधेश्याम शुक्ला गणेश परिक्रमा, तथा डॉक्टर श्री जमुना प्रसाद राजपूत जी मुरागंज औरैया को चिकित्सक संग का जिला अध्यक्ष घोषित सम्मानित किया गया वहीं डा. श्री आर डी पाल औरैया डा. डा. श्री ओम वीर सिंह आरती होम्योपैथिक औरैया को कोरोना योद्धा सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया था कार्यक्रम में पहुंचे श्री देबेन्द्र कुमार शर्मा टी एस आई को कोरोना योद्धा सम्मानपत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं उनकी टीम के श्री क़ायम सिंह, श्री मृत्युनंजय पाण्डेय, श्री सुरेन्द्र भट्ट, श्री मो. इसरार, श्री सूरज पाल, श्री राघवेन्द्र सिंह, आदि को कोरोना योद्धा सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया तथा घरेलू गैस सिलेंडर होकर, श्री सुशील शुक्ला जी सहित उनकी टीम को भी कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया इसी के साथ औरैया नगरपालिका के करीब एक दर्जन से अधिक सफाई कर्मी को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में इटावा से रिंकू तिवारी उर्फ़ सुनील तिवारी एवं उनकी पांच सदस्यसीय टीम पहुंची कानपुर नगर से निखिल सोनी को अमन त्रिवेदी एडिटर इन चीफ MRU INDIA TV ने आई कार्ड और चैनल की लोगो आईडी भेंट कर सम्मानित किया तथा जालौन से पवन कुमार एवं उनकी टीम को आई कार्ड एवं कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया,
कार्यक्रम के संयोजक सतेन्द्र सेंगर राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया अधिकार मंच भारत ने कार्यक्रम को इस उद्देश्य से किया है कि कोरोना जैसी घातक महामारी में कार्यक्रम में सम्मानित किये गये लोगों अहम भूमिका रही है जिनके योगदान से हम सब सुरक्षित है,
कार्यक्रम में अजीतमल के बरिष्ठ पत्रकार ऋतुराज दुबे मीडिया अधिकार मंच भारत की समस्त कार्यकारिणी टीम के द्वारा किये गये कार्य की सराहना की है,