औरैया में मु. इरशाद जी ने ऐतिहासिक तिंरगा यात्रा निकालकर बिपक्षी दलों को छुड़ाया पसीना
MRU INDIA TV
औरैया नगर कस्बा खानपुर निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त मो. इरशाद जोकि अपने आपमें एक समाज सेवी के नाम से बहु चर्चित हैं
मो. इरशाद जी ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस औरैया नगर ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकालते हुये उन्होंने अपना विराट रूप दिया तिरंगा यात्रा लगभग तीन हजार से अधिक ज़नाधार दिया
तिरंगा यात्रा में सामिल लोगों भारत माता की जय इरशाद भैया जिंदाबाद के नारों आकाश गूंज रहा हैं
वहीं दूसरी ओर औरैया रत्न से सम्मानित श्रीधर पाण्डेय उर्फ़ मखलू भैया जोकि आप पास के कई जिलों अपने परिचय के मोहताज नहीं
जिला अधिकारी औरैया सुनील कुमार जी द्वारा औरैया रत्न से सम्मानित होने पर आज दो 12:00 बजे देवकली मन्दिर पर एक विशाल दंगल का आयोजन कराया हैं
दंगल में उ.प्र. म.प्र. हरियाणा आदि अन्य पर्देशों से पहलवानों के आने की सूचना मिलकर रही
दंगल का आयोजन श्रीधर पाण्डेय उर्फ़ मखलू भैया ने औरैया के जिलाधिकारी सुनील कुमार जी की अध्यक्षता में किया है