MRU INDIA TV
S.M.Shamsh Jamal (CRPF)
President
A Noble Step Foundation के प्रांगण में 75 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन संस्था के अध्यक्ष S.M.Shamsh Jamal के हाथों किया गया

और आजादी की अहमियत को बताया गया

और बच्चे बच्चियों के बीच कॉपी पेन व मिठाई का वितरण किया गया और साथ ही साथ कुछ समाजसेवियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया और यह घोषणा किया के अगस्त 2021 लास्ट तक इंशाल्लाह फ्री कंप्यूटर एजुकेशन की सेवा शुरू कर दी जाएगी

समाज के सभी गरीब बच्चे बच्चियों के बीच जो पैसा देकर कंप्यूटर एजुकेशन लेने में असमर्थ है

वैसे लोगों को फ्री (Free)कंप्यूटर एजुकेशन दिया जाएगा

इस मौके पर मौजूद संस्था के डिप्टी सेक्रेटरी मोहम्मद उस्मान रिजवी कोषा अध्यक्ष मोहम्मद शकील अख्तर उर्फ शेरा मेंबर मोहम्मद अरमान मोहम्मद मोना मोहम्मद भुट्टो कहकशां परवीन कोहिनूर सना नीतू कुमारी मोहम्मद साजिद मोहम्मद आतिफ मोहम्मद मोना मोहम्मद हरीश मोहम्मद मेराज मोहम्मद शाहबाज एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे

और किसी कारणवश संस्था के संरक्षक पूर्व डीजीपी श्री अनिल सिंह पूर्व सांसद श्री अरुण सिंह डॉ धर्मेंद्र कुमार मोहम्मद मासूम रजा पूर्व स्पेशल पीपी जमुई कोर्ट एवं सिगरेट ट्री मोहम्मद अनवर रिजवी आजाद नहीं पहुंच पाए यह सारे लोग फोन के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिए
