रंगमहल मैरिज होम में करणी सेना के पदाधिकारियों नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख एवं ग्राम प्रधानों का किया स्वगात
MRU INDIA TV औरैया
ADVERTISEMENT
औरैया नगर के रंगमहल मैरिज होम में करणी सेना के बैनर तले जनपद के अछल्दा व सहार के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों एवं ग्राम प्रधानों का सम्मान समारोह किया गया, वही औरैया नगर पालिका परिक्षेत्र में महाराणा प्रताप चौक बनाए जाने हेतु प्रशासन को ज्ञापन दिया गया एसडीएम सदर ने स्वयं करणी सेना मंच पर आकर लिया ज्ञापन