लखनऊ, पुलिस को मिली बड़ी सफलता लूट के आरोपियों किया गिरफ्तार
MRU INDIA TV अविनाश गुप्ता लखनऊ
लखनऊ के थाना पारा पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर व थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में पारा थाना टीम उपनिरीक्षक चन्द्रभान सिंह व हमराही कर्मचारियों द्वारा लूट के आरोपी निसार पुत्र मैकू निवासी वादरखेडा पारा, शिवम दीक्षित पुत्र पुरूषोत्तम दीक्षित निवासी जनता बिहार कालोनी पतौरा पारा लखनऊ,को आज लूटे गये रूपये के साथ ए एल वाई तिराहा पारा के पास से गिरफ्तार कर लिया, अभियुक्त थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा 359/ 21,धारा 394/506 भा द वि0 में वांछित हैं। अभियुक्तो को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।