औरैया।उत्तर प्रदेश
जिले में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को किया जाना है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चंद्रशेखर मालवीय ने बताया कि 11 केंद्रों पर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा 11:30 बजे से 1:30 बजे तक कराई जाएगी। परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षकों की तैनाती कर दी गई है। कड़ी निगरानी में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी और पारदर्शी तरीके से नवोदय विद्यालय में छात्रों को प्रवेश करने का मौका मिलेगा। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए सचल दल भी बनाए गए हैं। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी केंद्रों का निरीक्षण करते रहेंगे। जो भी कक्ष निरीक्षक दूसरे कालेजों से केंद्रों पर लगाए गए हैं वह परीक्षा शुरू होने के 1 घंटा पूर्व केंद्र पर अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। इसके लिए संबंधित कालेज के प्रधानाचार्य उन्हें समय से परीक्षा केंद्र पर भेजने के लिए निर्देशित करें।