अजीतमल (औरैया)। जनपद में कोतवाली पुलिस ने पांच माह पहले हुई किसान की हत्या के मामले में फरार चौथे आरोपी को जेल भेज दिया। तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।
इटावा के मोहल्ला रामनगर प्रधान का अड्डा निवासी रामचंद्र (60) की 21 मार्च 2021 को खेत की रखवाली करते समय हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के पुत्र मनोज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने कस्बे के सूर्य नगर निवासी गोले, साकिर, हारून, कमरुद्दीन व फिरोज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को हत्यारोपी कमरुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामसहाय ने बताया कि इस घटना में पूर्व में तीन हत्यारोपियों को जेल भेजा जा चुका है।मलबा डालकर कुआं बंद किया
औरैया। शहर के मोहल्ला मदार दरवाजा निवासी उदय नारायण ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर मोहल्ला निवासी दबंगों पर कुएं में मलबा डालकर बंद करने का आरोप लगाया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बताया कि उसका मकान भी दरक गया है।