ओमप्रकाश राजभर की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात पिछड़ों और दलितों के साथ धोखा- सत्यम कटियार
MRU INDIA TV
कानपुर देहात! सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा रहे सत्यम कटियार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और ओमप्रकाश राजभर मुलाकात दलितों पिछड़ों के साथ धोखा बताया और कहा की विधानसभा चुनाव में जनता इसका जबाव देगी सत्यम कटियार ने भाजपा के राज में दलित उत्पीड़न एवं पिछड़ी जातियों के खिलाफ हुई घटनाओं का जिक्र किया बोल हाथरस से लेकर बदायूं तक कानपुर से लेकर उन्नाव तक डलितो पिछड़ों के साथ दिल दहला देने वाली घटनाएं हुई प्रदेश की राजधानी से लेकर मुख्यमंत्री के जिला गोरखपुर तक ऐसी घटनाओं को शर्मशार किया है पीड़ितो के हक में शासन सत्ता के खिलाफ लड़ने का दिखवा करके ओम प्रकाश राजभर ने अपना चेहरा चमकाया आज भाजपा की गोद में बैठने को बेचैन हैं बीजेपी चाहे तो इनका इस्तेमाल कर ले उन्हें दलित एवं पिछड़ों का एक वोट मिलने वाला नहीं है दलित एवं पिछड़े समाज के साथी इस धोखे को बहखुबी समझ रहे है चुनाव से पहले इनकी असलियत सामने आ जाने से जनता वोट देते वक्त धोखा नहीं खाने वाली इस धोखे के बदले में दलित और पिछड़े समाज के साथी भाजपा और ओम प्रकाश राजभर की पार्टी अपने अपने बूथ पर एक एक वोट को तरसा देंगे भाजपा से दलितों और िछड़ों के बीच भारी आक्रोश है नियत एक बार फिर यूपी की जनता को धोखा देने की है पर अब जनता धोखा नही खाएगी सत्यम कटियार ने कहा ओम प्रकाश राजभर जी को कोई जानने वाला नहीं था कानपुर देहात में लेकिन मेरे दम पर और मेरे कार्यकर्ताओं के दम पर पूरे जिले में पार्टी की सबसे अलग पहचान बनाई लेकिन मेरे ही खिलाफ कुछ लोगों कनाफुसी कर दी और मैं तो स्पस्ट बात जानता हूं जो नेता अपने कार्यकर्ताओं का नहीं हुआ वो जानता का क्या होगा जो मेरे साथ पार्टी से गतिविरोधी आरोप लगा करके पार्टी से निकल डिया और आज दिन तक कोई भी नेता मुझे इस बात का प्रूफ नहीं दे पाया कि मेरी क्या गलती थी और क्या हमने गलत किया था चाहे वो जिले के नेता हो या प्रदेश के या राष्ट्रीय नेता हो किसी ने भी अभी तक कोइ जवाब भी नहीं दिया