यमुना के बढ़ते जल स्तर का जायजा लेने पहुँचे मु. इरशाद
MRU INDIA TV की खास खबर
औरैया, बीते कई दिनों से यमुना नदी का बढ़ता जल स्तर को देखने को ताँता लगा है, वहीं प्रशासन भी बाढ़ पीड़ितों राहत देने के साथ साथ यमुना जल स्तर का नजारा लेने वालों की भी सुरक्षा करने अच्छी खासी मसक्कत करनी पड़ रही है,
जिले जिले प्रतिष्ठित समाज सेवी या यूँ कहें कि गरीबों की धड़कनों के नाम से जाने जाते है मो. इरशाद यह औरैया खान के निवासी जोकि औरैया के जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके व समाज वादी पार्टी के राज्य मंत्री भी रहे है औरैया मौजूदा में उनकी बेगम साहिबा लगातार दो पंचवर्षीय से जिला पंचायत सदस्य भी है
मो. इरशाद जी ने यमुना के बढ़ती जलधारा का मुआयना कर बाढ़ पीड़ितों को अच्छी खासी राहत देने का भी कार्य किया है https://youtu.be/zlnibv_y2fQ