बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करने गयी एसडीएम के साथ शराबी व उसके साथियों ने की अभद्रता।
MRU INDIA TV मो. साजिद औरैया
औरैयाएसडीएम आजीतमल विजेता,जुहीखा गाँव मे बाढ़ का जायजा लेने, और पीड़ितों को लंच पैकेज व पीने के पानी का टैंकर लेकर गयी थी तभी सतेंद्र सिंह पुत्र दलवीर सिंह निवासी काशीपुर थाना शिवली कानपुर देहात ने करीब 20 साथियों के साथ एसडीएम आजीतमल विजेता, तहसीलदार आजीतमल राजकुमार चौधरी, एसएचओ अयाना नवीन कुमार सिंह, राजस्व विभाग की टीम, पत्रकारों के साथ गाली गलौज करना सुरु कर दिया,
इसके बाद एक युवक ने गाँव की जनता को भड़काने लगा बोला प्रशासन की मदद नहीं लेनी है तीन दिनों से प्रशासन खाली हाथों आता है और हम ग्रामीणों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते है।
, जिससे जनता उग्र हो उठी, महिलाएं, बच्चे हाथों में लाठी डंडे लेकर जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे।
पुलिस युवक को गिरफ्तार कर लेकर जाने लगी जिसपर महिलाओं ने पुलिस के साथ हाथापाई कर कल्लू को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया और पुलिस की गाड़ी को छतिग्रस्त कर दिया।
प्रशासन सुरुआत से ही बाढ़ पीड़ितों की मदद पहुँचाने, में लगा है।
अधिकारियों ने जनता को समझाने के बाद राहत सामग्री,त्रिपाल, जनता में बांटी गई।
एसडीएम आजीतमल विजेता, तहसीलदार आजीतमल राजकुमार चौधरी, एसएचओ अयाना नवीन कुमार सिंह का कहना है कि प्रशासन व पुलिस अभी बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटी हुई है, जनता की मदद के बाद अराजकतत्वों पर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।