यमुना नदी ने लिया बिकराल रूप यमुना तक के करीब एक दर्जन से।अधिक प्रभावित घर छोड़कर खुले आसमान का लिया सहारा
MRU INDIA TV पर MD सतेन्द्र सेंगर के साथ खास खबर
औरैया/इटावा तहसील चकर नगर क्षेत्र के यमुना तलहटी गांव खिरिटी गोहानी, चकरपुरा, भरेह जगमनपुर, एवं इधर औरैया क्षेत्र में रमपुरा, कैठोली ततारपुर आदि गांव यमुना नदी की प्रवल जल प्रवाह से घरों को छोड़कर मजबूर है, वहीं दूसरी ओर मौजूदा सरकार इस दैवीय आपदा की चिंता किये बिना
मा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निःशुल्क खाद्दान्न वितरण कार्यक्रम मनाते हुये फोटो खिचवाते हुये और सेल्फी लेने में मस्त दिखे
सूबे की मौजूदा सरकार को इन यमुना नदी प्रवल प्रवाह धारा में फसे लोगों की कोई परवाह नहीं है,
जब मीडिया अधिकार मंच के नेकी की राह के संस्थापक प्रमोद सिंह एवं राष्ट्रीय जन सम्पर्क अधिकार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर अवगत कराया तो उन्होंने प्रमोद सिंह एवं बिक्रम सिंह जोकि मौके पर मौजूद उन्हीं से आग्रह करते हुये जिला प्रशासन से वात की कहा तो जिला प्रशासनिक अधिकारियों का कहना था कि हम मजबूर है क्योंकि हम लोगों की डिवटी सपा की साईकिल रैली में लगी है
जो कुछ बचे थे उनकी डिवटी मा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निःशुल्क खाद्दान्न वितरण कार्यक्रम कार्यक्रम में लगी थी
प्रशासनिक अधिकारी चाह कर भी लाखों प्रयासों बाद भी यमुना की प्रबल धारा में फसे लोगों की मदत नहीं कर पा रहें थेे