सपा नेता केपी चौहान ने अपने का 6 वैरी जन्मदिन को धूमधाम से मनाया एवं माता पिता का आशीर्वाद लिया
MRU INDIA TV
इटावा के महेवा ब्लाक क्षेत्र ग्राम निवाड़ी कलां निवासी सपा नेता व पत्रकार कृष्ण प्रताप सिंह चौहान सुपुत्र विनोद सिंह चौहान अध्यक्ष उत्तरप्र देश व्यापार मंडल अध्यक्ष का 6 वाँ जन्मदिन निज निवास पर बहुत ही धूम धाम से मानाया गया
केपी चौहान पिता माता पिता ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि आज के पी चौहान का 6 वाँ जन्मदिन है जिसे हम सब ने मिलकर मनाया है वहीं केपी चौहान ने माता पिता का आर्शीवाद लिया और आगे चलकर सपा के नेत्वव में राजनीति की बड़ी पाली खेलने की इच्छा जाहिर की है उन्होंने बताया कि हमारे जन्म दिन के अवसर पर हमारे पिता श्री विनोद सिंह चौहान ने जनपद के बरिष्ठ पत्रकार पत्रकार संगठनों सतेन्द्र सेंगर राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया अधिकार मंच भारत बिक्रम सिंह राष्ट्रीय जन सम्पर्क अधिकारी मीडिया अधिकार मंच भारत एवं सुल्तान सिंह राणा प्रदेश सचिव मीडिया अधिकार मंच भारत उप्र सहित ज़िला अध्यक्ष व प्रदेश के पदाधिकारी एवम समाज बादी पार्टी के गणमान्य नेता गण व उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के इटावा जनपद के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है समस्त कार्यक्रम चौहान विल्डिंग मेटेरियल के प्रांगण में संपन्न हुआ के पी चौहान के जन्म दिन के अबसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन इटावा के जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव महा मंत्री राकेश कुमार सिंह राठोड डॉ राजेश चौहान मंत्री त रुण तिवारी सुघर सिंह राजू दुबे जी वीरेंद्र पोरवाल जी प्रवीण गौतम पत्रकार संदीप गौतम पत्रकार एमपी यादव आदि लोगों ने जन्म् दिन की हार्दिक शुभ कामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैै