समय मिलते ही औरैया जिलाधिकारी एवं एसपी किया बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण
औरैया 05 अगस्त 2021 जैसा कि आपको बताते चले कि प्रदेश भर में सपा की साईकिल रैली तो दूसरों प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के अंतर्गत निशुल्क खाद्यान बितरण कार्यक्रमों की डिवटी में पसीना बहाते दिखे इसके पहले इन दोनों जिला के जिम्मेदार अधिकारियों को यमुना की प्रबल जल परवाह में फसे लोगों की चिंता खाये जा रही थी जैसे ही उन्हें वहाँ से छुट्टी मिली आननफानन बिना कुछ खाना पीना नास्ता के सुबह के थके हुये औरैया के जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम सदर एसडीएम रमेश यादव व नायब तहसीलदार पवन कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। वे आस्ता एवं सिकरोड़ी गांव में नाव में बैठकर पहुंचे और वहां पर आई बाढ़ का जायजा लिया। उन्होंने वहां पर रह रहे निवासियों से अपील करते हुए कहा कि नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। अतः आप सभी लोग प्रशासन द्वारा चिन्हित की गई सुरक्षित जगह पर पहुंच जाएं इसके लिए नाव का भी प्रबंध किया गया है। वहां पर खाना पानी दवा आदि की पूरी व्यवस्था की गई है। सभी लोग वहां पर जल्द से जल्द जरूरी सामान लेकर पहुंचे।
मदद के लिए २० सदस्यीय SDRF का दस्ता भी आज रात पहुँच रहा है।
उन्होंने बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का भी निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों से बात भी की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उप जिला अधिकारी को निर्देश दिये कि वह बाढ़ से प्रभावित होने वाले घरों की सूची बनाएं और आपदा राहत मद से उनको लाभ दिलाएँ जिनके घर गिर गए हैं। साथ ही ऐसे परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ से प्रभावित सभी गांव वालों को पूरी सहायता दी जाए उनके लिए हर संभव मदद की जाए। यदि ज़रूरत पड़े तो नुमाइश ट्रस्ट के पैसे का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। बाढ़ की वजह से कोई भी जनहानि नहीं होनी चाहिए।_