नागल राय दिल्ली कैंट में 9 साल की बच्ची को बलात्कार के बाद जला कर मार दिया गया: रीना सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जन संघ सेवा मंच
MRU INDIA TV
ADVERTISEMENT
दिल्ली केंट नांगल राय में एक 9 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार करके जिंदा जलाने की कोशिश की गई !
भारतीय जनसंघ सेवा मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष आयरन लेडी रीना सिंह ने बताया कि दिल्ली प्रदेश सचिव हरप्रीत सिंह ने रात 10:00 बजे फोन पर बताया की नंगल राय में एक बच्ची जिसकी उम्र 9 साल की है उसके साथ श्मशान घाट में बलात्कार करके जिंदा जलाने की कोशिश की गई ! इस पर तुरंत संज्ञान लिया गया और रात 10:30 बजे भारतीय जनसंघ सेवा मंच जिला पश्चिमी दिल्ली की टीम के हरप्रीत सिंह ,प्रदेश सचिव दिल्ली सुरेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष पश्चिमी दिल्ली मोहित खोसला, जिला सचिव पश्चिमी दिल्ली पंकज बैंस, जिला सचिव पश्चिमी दिल्ली गगनदीप सिंह, जिला सचिव जसमीत शर्मा ,जिला सदस्य लक्ष्मण दास, जिला सदस्य मुकेश कुमार, जिला सदस्य कार्तिक शर्मा, घटनास्थल पर पहुंचे और वहां पहुंचकर परिवार वालों से मिले और उनके दुख में सम्मिलित होकर उनको इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया और आरोपी को फांसी की सजा की मांग कर जन संघ सेवक मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष आयरन लेडी रीना सिंह दिल्ली इस दुख की घड़ी में परिवार वालों के साथ है ! हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है ,और प्रशासन से यह गुजारिश की गई कि आरोपी के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट का ही मुकदमा चलाया जाए ताकि अति शीघ्र आरोपी को फांसी हो सके ! रात को 1:30 बजे घटनास्थल से निकल कर देश की राजधानी दिल्ली कैंट एरिया ,ओल्ड नांगल ,गांव एक 9 वर्षीय बच्ची के साथ श्मशान घाट मैं पूरे परिवार की बिना अनुमति के जला दिया जाता है ! यह है 21वीं शताब्दी का भारत ? यहां सवाल उठाएंगे संस्कारों पर, न्यायपालिका, पुलिस व्यवस्था ,पर, समाज पर ? क्योंकि इन सब की भाग्यदारी, निष्किरीयता , और अंस्वेदनशीलता से ही इस तरह के अपराधों की संख्या कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है !
आयरन लेडी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार से मांग की है कि ऐसे अपराधियों को बकशा न जाए और तुरंत फांसी पर चढ़ा दिया जाए !
भारतीय जनसंघ सेवा मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष आयरन लेडी रीना सिंह जानकारी देते हुए !