पदयात्रा में शामिल हुआ आईरा संगठन
वरिष्ठ पत्रकार श्री आशीष चित्रांशी (UC न्यूज संपादक) पत्रकारों की आवाज़ को बुलंद करने के उद्देश्य से गाजियाबाद से लखनऊ तक पदयात्रा करते हुए जनपद औरैया की सीमा अनंतराम टोल पहुंचने पर आल इंडियन रिपोर्टर एशोसिएशन (आईरा) परिवार के आधा सैकड़ा पदाधिकारियों व सदस्यो ने श्री चित्रांशी जी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया व उनके साथ पदयात्रा में शामिल हुए इसके बाद अजीतमल, बाबरपुर, मुरादगंज में स्वागत किया गया इसी के साथ करमपुर में आईरा के प्रदेश पदाधिकारी श्री अखलेश त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष श्री के0के0चतुर्वेदी के नेतृत्व में पत्रकार श्री अश्वनी वाजपेयी, श्री अंजुमन तिवारी, श्री पवन अग्निहोत्री, श्री नितिन शुक्ला, श्री प्रशांत सिंह, श्री आशू भदौरिया, श्री शिवम पाल, श्री विकास सक्सेना, श्री श्याम किशोर शुक्ला, श्री रजनीकांत त्रिपाठी, श्री स्वतंत्र सिंह, श्री स्वदेश कुमार, श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री सोनू परमार, शिवम जादोन ने जोरदार स्वागत किया और पदयात्रा में पत्रकार एकता के नारे लगाते हुए पैदल औरैया शहर में प्रवेश किया और आईरा कार्यालय पर उनका भव्य स्वागत किया जहाँ पर जिला प्रेस क्लब के संरक्षक श्री सुरेश मिश्रा, मीडिया अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सतेन्द्र सेंगर, न्यू प्रेस क्लब के महामंत्री श्री विवेक विशनोई, भारत प्रेरणा मंच के अध्यक्ष श्री अजय शुक्ल अंजाम, महासचिव श्री अविनाश अग्निहोत्री, पत्रकार श्री जितेंद्र यादव, श्री अमित श्रीवास्तव, श्री जाहिद अख्तर एवं कई संगठनों के पदाधिकारियों व व्यापारी श्री अनूप गुप्ता, श्री गौरब सिंह, श्री सोनू गुप्ता के साथ कई व्यापारी नेताओं व समाजसेवियों व पत्रकारों ने आईरा कार्यालय पर श्री चित्रांशी जी का फूल माला पहनाकर व शाल उढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस मौके पर आईरा संगठन के आधा सैकड़ा पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।