पीएचसी गूरा में इंजेक्शन व दवाइयों की गुणवत्ता बचाने के लिए भाजपा नेत्री मंजू सिंह ने फ़्रिज दान की
अनुराग ठाकुर -बिधूना-औरैया
भारतीय जनता पार्टी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विभाग की प्रदेश सह-संयोजक श्रीमती मंजू सिंह ने स्वयं गोद लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गूरा में जनसुविधा के लिए एक फ्रिज दान किया।कोरोना वायरस की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सीएचसी-पीएचसी को गोद लेने की अपील की थी। मुख्यमंत्री की इस अपील के बाद बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विभाग की प्रदेश सह संयोजक श्रीमती मंजू सिंह ने जनपद औरैया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गूरा, बिधूना को विगत माह गोद लिया था। पीएचसी गूरा में निरीक्षण के दौरान पाया कि पीएचसी में फ्रिज नहीं है। जिससे फ्रिज में रखी जाने वाली दवाइयां व टीकों की असुविधा रहती है। जिसके लिए क्षेत्रीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय लोगों की असुविधा को देखते हुए अपनी स्वयं की धनराशि से एक फ्रिज दान किया। जिससे क्षेत्र के लोगों को टीकों व दवाइयों के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने वहां पर मौजूद सभी लोगों को वैक्सीनेशन करवाने व मास्क लगाने के लिए बोला व साथ ही सभी लोंगो को कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए अपने परिवार का वैक्सीनेशन कराने के लिए भी कहा। इस मौके पर चिकित्साधिकारी संजीव शाक्य, प्रधान पति धर्मेन्द्र सेंगर, शिव प्रताप सिंह, राहुल तिवारी, संदीप राठौर चुनमुन,मोनू भदौरिया, विमलेन्द्र सेंगर, गौरव भदौरिया, टी पी सिंह ,आशा कार्यकत्री व ग्रामवासी आदि मौजूद रहे ।