MRU INDIA TV
परिजनों पर टूटा गम का पहाड़,ग्रामीणों में दौड़ी शोक की लहर
धान की पौध करने गए किसान का पैर फिसलने से तालाब में गिरने से हुई मौत
औरैया
थाना बेला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपरौली शिव में धान की पौध करने गए एक किसान का पैर फिसलने से उसकी तालाब में गिर कर मौत हो गई।।
थाना बेला के ग्राम पिपरौली शिव निवासी उमाकांत उर्फ जगमोहन पुत्र राम सिंह सुबह 11:00 बजे घर से निकले थे घर से कह कर गए थे मैं खेत पर पौध करने जा रहा हूं,शाम को जब खेत से वापस नहीं आए तो परिजन खेत पर पहुंचे ,जहां खेत के बगल के तालाब में तैरता हुआ उमाकांत उर्फ जगमोहन का शव मिला, जिससे परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई,मृतक की पत्नी रोशनी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया, मृतक के 2 पुत्र संगम उम्र 15 वर्ष,शिवा उम्र 9 वर्ष,एक पुत्री अंबिका उम्र 5 वर्ष है, घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे तुलाराम वर्मा,दीनदयाल,संजीव पांडेय,अवनीश राजपूत,नारायण सिंह, शिवनंदन,मो.राजन आदि ने बताया कि मृतक का सीधा एवं सरल स्वभाव था