तलाक सुदा पत्नी जबरन घर ताला तोड़कर घर में की लूटपाट पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही
MRU INDIA TV
उन्नाव के शुक्लागंज कोतवाली गंगाघाट 4/57ऋषिनगर, शुक्लागंज उन्नाव में महिला नीलम गुप्ता का पति से 13 D तलाक का मुकदमा पारिवारिक न्यायालय उन्नाव में विचाराधीन चल रहा है, लेकिन महिला अपने पति की प्रापर्टी हड़पने की नीयती से पति का अपने ही हिस्सा जो कि पति उस हिस्से का मालिक है फिर भी उसे अपने मकान में न तो रहने दें रही है बल्कि गुंडागर्दी और बदमाशी के दम पर पति द्वारा अपने कमरे में जिसमें कि पति अपने हिस्से में रहना चाहता है उस कमरे में पति द्वारा लगाए गए ताले को दबंग महिला नीलम गुप्ता ने तोड़ दिया और लूटपाट की।पति द्वारा गंगा घाट कोतवाली में तहरीर दी गयी फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। पति अपने मकान में रहना चाहता है तो महिला नीलम गुप्ता अपने पति को अपने ही घर में घुसने भी नहीं दे रही और बदमाशी कर प्रापर्टी को हड़पना चाहती है।पति द्वारा अपने मकान में रहने की गुहार लगाने पर महिला दबंगई पूर्वक उसे घर का गेट न खोलकर बाहर से भगा रही है। महिला नीलम गुप्ता का भाई राजकुमार मद्धेशिया उर्फ़ राजू निवासी तिवारी पुर बरहज बाजार , देवरिया ने भी मेडिएेशन कोर्ट में महिला के पति से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी पेशी के दौरान सरकारी वकील के सामने ही दी थी जिसकी कि एफ आई आर कोतवाली गंगाघाट को जनसुनवाई आनलाइन के माध्यम से दी जा चुकी है,पति दर-दर भटक कर न्याय की गुहार लगा रहा पर उसकी गंगा घाट प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा। पत्नी द्वारा पति का उत्पीडन जब कि पारिवारिक न्यायालय में तलाक का मुकदमा विचाराधीन चल रहा है। फिर भी महिला बदमाशी और दबंगई महिला होने के कारण दिखा रही है। पति को फर्जी मामले में फंसाने की पूरी कोशिश भी कर रही। जबकि पति के पूरे परिवार के सोने के सारे जेवर भी महिला नीलम गुप्ता ने हड़प रखें हैं।और पति के भाई रवि गुप्ता से एक किराए का एर्ग्रीमेंट कर के पति के पूरे हिस्से का मकान किराया भी खा रही है।और पति को उसके अपने ही घर से भगा रही और पूरे हिस्से पर कब्जा जमाने हुए हैं। जब कि तलाक का मुकदमा पारिवारिक न्यायालय में चल रहा है।

