दस वर्ष से सो रहा बिधुत बिभाग, भाजपा सरकार बनते ही लाखों का थमाया बिजली का बिल
👉🏻सबका साथ सबका बिकास करने वाली भाजपा की सरकार बनते कांसीराम आवास लाभार्थियों को लाखों रूपये का बिजली का बिल थमाने के बाद काट दी लाइट
👉🏻भाजपा सरकार गरीब बिरोधी सरकार है एवं पूजीपतियों के लिये कार्य कर रही है जोकि सरकार बनते ही बिजली बिभाग के माध्यम से असहाय विधवाओं, बिकलांग व्यक्तियों से दस वर्षों का बिजली बिल के नाम पर लाखों रूपये बसूलना चाहते है
औरैया, जहाँ पर एक ओर प्रदेश और केन्द्र सरकार राज्य सरकार कोविड -19 एवं देश व्यापी लॉकडाउन में गरीबों को फ्री राशन देने सहित कई योजनायें चला रही है, वहीं दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी की सरकार में गरीबों के सिर पर छत मुहैया करने हेतु मा. कांशीराम आवास योजना के तहत गरीबों को आवास दिये जाने का बेहद सराहनीय कार्य किया था, गरीब यानी मा. कांसीराम आवास में रहने वाले पचास फीसदी आवास लाभार्थी जिनमें से बिधवा, बिकलांग, असहाय लोग अपना जीवन काट रहे है, कांसीराम आवासों का आवनटन करीब दस वर्ष पूर्व किये गये है बहुजन समाज पार्टी के बाद समाज वादी पार्टी की सरकार बनी इसके बाद सबका साथ सबका बिकास करने वाली भाजपा की सरकार बनते कांसीराम आवासों में रहने वाले असहाय, बिधवाओं गरीबों को लाखों रूपये का बिजली का बिल थमाने के बाद काट दी गई बिजली जिससे भीषण गर्मी में कांसीराम आवासों में रह रहे लोगों का जीवन जीना दुश्वार हो गया है वहीं पर जब कांसीराम आवास लाभार्थियों से बात की गई तो उनका कहना हैकि भाजपा सरकार गरीब बिरोधी सरकार है एवं पूजीपतियों के लिये कार्य कर रही है जोकि सरकार बनते ही बिजली बिभाग के माध्यम से असहाय विधवाओं, बिकलांग व्यक्तियों से दस वर्षों का बिजली बिल के नाम पर लाखों रूपये की जबरन बसूली करने का दबाव बनाकर बार बार बिजली काटकर जीवन को नरक बना हम गरीबों के आवास हड़पने का प्रयास कर रहे है, वहीं पर जब इस समस्या से संबन्धित मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा हैकि आवास लाभर्थियों ने बिजली का उपयोग किया है बिल जमा करना ही होगा, काफ़ी देर बातचीत होने के बाद ऊर्जा मंत्री कहा हैकि मामला सार्वजनिक स्तर का है सार्वजनिक स्तर पर पत्र की प्राप्त होने के बाद कुछ कह पाना या उनकी मदत कर पाना सम्भव होगी
https://twitter.com/1912PVVNL/status/1419252962057019393?s=19
खबर को संज्ञान में लिया गया