औरैया पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, मृतक पुत्र की लास को लेकर बृद्ध पिता पहुंचा एसपी आवास
MRU INDIA TV मु. साजिद
जनपद औरैया की पुलिस पर रुपए वसूली को लेकर परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या
पुत्र के आत्महत्या करने के बाद वृद्ध पिता पुत्र की लाश लेकर एसपी आवास कार्यालय पहुंचा
जहां पर मीडिया कर्मियों के हस्तक्षेप करने पर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक औरैया ने की कार्यवाही
औरैया के थाना बेला क्षेत्र के ग्राम पट्टी ज्ञानी का है जहाँ पर मनरेगा का कार्य चल रहा था तभी किन्हीं शणयंत्र के चलते एक लडके को नग्न कर उसका बीडियो शोसल मीडिया पर वायरल करते हुये मृतक पंकज कुमार उम्र 19 वर्ष को याकूबपुर पुलिस चौकी पकड़ ले गई जहाँ पर मृतक पंकज के पिता से 60 हजार रूपये की माँग की गई जिसमें 33 हजार रुपया नकद दे कर पंकज को चौकी से मुक्त कराया गया
पुलिस की यातना से प्रताड़ित होकर पंकज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
वाइट – मृतक पिता
वाइट -: ग्रामीण युवक