औरैया के अपर जिला सूचना अधिकारी ही योगी सरकार की 4 साल की उपलब्धियों वाली किताबों को कबाड़ में वेचते हुये कैमरे में कैद।
MRU INDIA TV मो. साजिद औरैया
औरैया के अपर जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार ही योगी सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को कबाड़ में वेचने गये कैमरे में हुये कैद।
अपर जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार ने ऑटो में भराकर योगी सरकार की उपब्धियों वाली किताबों को कबाड़ की दुकान पर भिजवाया।
सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं को जनता तक पहुचने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा पुस्तकों के माध्यम से जानकारी जन-जन तक पहुँचाने का किया जाता है कार्य।

अपर जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार ने उन किताबो को निशुल्क आम जन तक भेजने के बजाय कबाड़ की दुकान पर बेची।

किताबें बेचने में बिबाद होने पर किसी ने बीडियो बना कर शोशल मीडिया पर कर दिया वाइरल।
खबर चलते ही अपर सूचना अधिकारी एक प्रेस बिग्यप्ति के माध्यम अपने बचाव सफाई पेश करते हुये कहा है कि खबर चलते ही मौके पर पहुंचा और कबाड़ी को सरकारी किताबों को खरीदने पर कानूनी कार्यवाही करने की हिदायत दी गई है,
वहीं पर अनिल कुमार जी यह भी कहा है कि ऑटो में ले जाई गई किताबों को वापस सूचना कार्यालय रखा ली गई है,
जबकि वहाँ के प्रत्यक्ष दर्शयों ने बताया कि किताबों से भरी ऑटो इण्डियन आयल, कानपुर कानपुर रोड की तरफ गई थी
यह एक गंभीर जांच का बिषय है अपर सूचना अधिकारी आये दिन बिवादों के घेरे में रहने वाले जिले के प्रथम अधिकारी है
यह मामला तो बहुत तुक्ष है, जब अपर सूचना अधिकारी ने एक वर्ष पूर्व में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी को भी टकला जैसे आदि कई अभद्र भाषा करते हुये फेसबुक पर पोस्ट करने के मामले खबरों का प्रकाशन हुआ था
अपर सूचना अधिकारी अनिल कुमार के द्वारा सूबे के मुखिया पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद भी नहीं हुई थी कोई कार्यवाही आखिर यही भी एक सोचने वाली बात है
इससे पहले भी जिला सूचना कार्यालय में पानी में भीगती मिली थी किताबों