विकलांग महिला के घर में लगी आग सारा सामान जलकर हुआ खाक
मो. साजिद जनपद औरैया
खाना बनाते समय उठी चिंगारी से घर का सारा सामान जलकर हुआ राख
मेहनत मजदूरी करके बड़ी मुश्किल से दो वक्त की रोटी की जुगाड़ जुटा पाता था।
आग लगने से गांव में मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों की मदद से बड़ी मुश्किल से आग पर पाया गया काबू
ग्रामीणों की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी, घर में रखा सारा कीमती सामान जलकर हुआ खाक
पीड़ित हुआ दाने-दाने को हुआ मोहताज, विकलांग पीड़िता महिला कर रो-रोकर हुआ बुरा हाल
पीड़ित महिला ने बताया मेरे पति मेहनत मजदूरी ब जानवर चरा कर बड़ी मुश्किल से अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा पाते हैं
पीड़िता ने बताया घर में रखे जेवर वलगभग ₹60000 जो जानवर बेचकर रखे थे घर में रखे सभी कपड़े व अनाज जल गया है
मैं कैसे अपने परिवार का गुजर-बसर कर पाएंगे, गरीबी का दंश झेल रही विकलांग दलित महिला ने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है
मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान में पीड़ित महिला को दिया मदद करने का भरोसा
बताते चलें यह घटना अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दलेलनगर से निकल कर आई है
गीता देवी बाल्मीकि पत्नी मनोज कुमार बाल्मीकि जो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार की देखभाल करता है
खाना बनाते समय उसके घर में आग लगने से घर में रखा सभी सामान जलकर राख होने से एक-एक दाने को हुआ मोहताज
पीड़िता ने आंसू बहाते हुए बताया अगर शासन द्वारा मुझे कुछ सरकारी सहायता मिल जाए तो मेरे गुजर बसर हो जाएगी देखते हैं इस गरीब दलित विकलांग महिला की शासन प्रशासन मदद करती है या नहीं
अभी तक घटनास्थल पर शासन प्रशासन की ओर से कोई आला अधिकारी जांच करने के लिए नहीं पहुंचा
वाइट पीड़ित महिला का पति गीता देवी मनोज कुमार बाल्मीकि
वाइट -: ग्राम प्रधान नूरुद्दीन खान