अवैध सूदखोरों ने, व्यापारी से जबरन चेक लेने के बाद अब जान से मारने की दे रहे है धमकी
MRU INDIA TV मु. साजिद औरैया
औरैया में अवैध सूदखोरी का कारोबार जोरों से चल रहा है, औरैया नगर के आवास विकास कॉलोनी निवासी ब्यापारी जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि औरैया नगर निवासी सुरेश चंद्र शुक्ला आज के द्वारा नगर में छोटे-मोटे व्यापारियों आदि को उधारी पैसा देकर 25-30 परसेंट का ब्याज लेने का कार्य करते आ रहे हैं,
सुरेश चंद्र शुक्ला ने पीड़ित के कुछ अर्चित दुकानदारों को ब्याज पर रुपया दिया था, जोकि दिए गए पैसे का कुछ भुगतान कर दिया है,
वक्त बकायेदारों ने बकाया कुछ पैसा की पीड़ित को अभद्र गाली गलौज करते हुए जबरन तरीके से वसूली करने आदि के इरादे से पांच लाख भाई की चेक ले गए
पीड़ित द्वारा दी गई चेक बाउंस होने के बाद उपरोक्त सूदखोर माननीय न्यायालय के माध्यम से नोटिस भेजकर पांच लाख रूपये बसूली करने आदि के लिये दवाब बनाते हुये फर्जी मुकदमा लिखाने एवं जान से मारने आदि की धमकी दे रहे हैं
जबकि पीड़ित का कहना है कि पीड़ित के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई पैसा का लेन देन नहीं है इसके बाद भी उपरोक्त लोग आए दिन भाई की वसूली को लेकर झूठा मुकदमा लिखाने एवं जान से मारने की धमकी देते आ रहे हैं
पीड़ित जितेंद्र कुमार के द्वारा उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है,
वहीं पर अपर जिला अधिकारी रेखा चौहान नें बताया हैकि ब्याज पर रूपये पैसों लेन देन करने का लाइसेंस जारी किया जाता है, यदि किसी ब्यक्ति के द्वारा निर्धारित दर पर ब्याज लेनदेन का कार्य किया जा रहा है तो उसका लाइसेंस जप्त कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी
वाइट -:ब्यापारी पीड़ित जितेंद्र कुमार