एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष जनाब कारी मुकद्दिर मजहरी ने विपक्षिय दलो की उड़ाई नीदे-कारी मुक़्तदिर मज़हरी
MRU INDIA TV
औरैया AIMIM जिलाध्यक्ष औरैया ने कहा जवानी क़ुर्बान करने वाले ओवैसी साहब पर ये आरोप लगाते हैं के वो भाजपा के एजेंट हैं, वो हिंदु मुस्लिम की राजनीति करते हैं, वो भाजपा के खिलाफ नही बोल ते, वो भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए चुनाव लड़वाते हैं बगैरह बगैरह।मगर आज तक ये जवानी क़ुर्बान गैंग वाले किसी एक आरोप को तथ्य से साबित नही कर पाए और कभी कर भी नही पाएंगे क्योंकि इन आरोपों का सच्चाई से कोई ताल्लुक ही नही है।दरअसल ये जवानी क़ुर्बान करने वाले लोग सपा के जहनी गुलाम बन चुके है इन्हें छोटे छोटे पद देकर इनका चुटिया काटा जा रहा है और ये अक्ल से पैदल लोग मुसलमानों का चुटिया काटने में लगे हैं।
इनकी मक्कारी देखिए इन्होंने सारी जिंदगी सपा या अन्य पार्टियों को वोट दिया है मगर मुसलमानों के हुकूक और उनपर होने वाले जुल्म पर ये सवाल ओवैसी से करते हैं वो भी सिर्फ इस लिए के शायद नेता जी खुश होकर कोई अच्छे पद की भीख हमारी झोली में डाल दे ताकि हमारी भी नेतागिरी संवर जाए !ओवैसी संसद से सड़क तक मजलूमों की आवाज उठाये तो वो दलाल है और टोटी भैया आजम खान से लेकर आम मुसलमान के मुद्दे पर ac कमरे में बैठ कर सिर्फ’ ट्वीट करके भी मसीहा है।
हैं।ना ये अजीब प्रजाति जवानी क़ुर्बान वाली