मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय प्रभारी मंत्री से मिले फुटपाती ब्यापारी बताई अपनी समस्यायें
MRU INDIA TV पर प्रभारी मंत्री रामवीर सिंह सेंगर जी
मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय प्रभारी मंत्री से मिले फुटपाती ब्यापारी अपनी समस्यायें बताई और कहा कि सभी हाकर्स जोन इंटक हजीरा ग्वालियर म.प्र. के स्ट्रीट वेन्डर हाथ ठेला फुटपाथी ब्यापारियों को मप्र सरकार द्वारा आज मुझे अपना व्यवसाय करने के लिए ग्वालियर शहर में हाकर्स जोन की व्यवस्था सुनश्चित की गई थी, परन्तु प्रशासन द्वारा आज दिन तक मुझे प्राप्त नही हुई है, कोविड 19- के चलते परिजन भूखों मरने की कगार पर है हम लोग इसलिए में आज मीडिया अधिकार मंच भारत से बहुत उम्मीद लगाकर आये हैकि आप लोग मेरी मदत करें और प्रशासन से मुझे मेरा व्यवसाय करने के लिए जगह सुनिश्चित करायें जिससे कि हम ब्यापारी लोग अपना व्यवसाय पूर्ण रूप से कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके
फोनो -:रामबीर सिंह सेंगर
राष्ट्रीय प्रभारी मंत्री
मीडिया अधिकार मंच भारत