जिलाधिकारी कार्यालय पर घंटों बैठे रहे फरियादी, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं सुनी गई फरियाद
MRU INDIA TV की रिपोट
औरैया, भले ही उत्तर प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार मुक्त, एवं सब का साथ सबका विकास करने की बात कर रही हो, परंतु जनपद औरैया के जिम्मेदार जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा के कार्यालय पर जिले के दूर-दूर के हिस्सों से आए फरियादी घंटों इंतजार करने के बाद भी नहीं सुनी गई पर यादें,
इतना ही नहीं फरियाद लेकर के आई महिलाएं जिला अधिकारी महोदय का इंतजार करते-करते थक कर फर्श पर ही लेटकर आराम करने पर विवश हो गई,
औरैया नगर की विधि चंद मोहल्ला के निवासी राबिया बेगम ने मीडिया को बताया कि उसके मकान पर दबंगों ने जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं, माननीय मुख्यमंत्री महोदय सहित उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है,
दूसरी ओर एक रिटायर सैनिक ने अजीतमल एसडीएम यहाँ शस्त्रागार में तैनात प्रदीप कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लाइसेंस रिनुअल के नाम पर ₹5000 की रिश्वत मांग रहे हैं,
वहीं पर बिधूना तहसील क्षेत्र से आए करीब 65 वर्षीय बुजुर्ग शहाबुद्दीन ने बताया है कि उसके भाई की पत्नी ने धोखाधड़ी करते हुए उसके पिता की भूमि पर उसके हिस्से की जमीन की फर्जी वसीयत करवा लिया है,
वहीं पर औरैया नगर के पढ़ीन निवासी देशराज जोकि अपने पुत्र की हत्या की व्यथा को लेकर के डीएम कार्यालय पर पंहुचा जो कि मीडिया के सामने फफक फफक कर रो रहा था, जिस ने बताया कि करीबन 10:00 बजे से अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहा हूं लेकिन यहां कोई सुनने वाला नहीं है तथा अभी तक हत्या आरोपियों के कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है
वाइट -: पीड़ित राबिया
वाइट -: शहाबुद्दीन
वाइट -: पूर्व सैनिक
वाइट -: देशराज