बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने में प्रेरणा साथी निभा रहे हैं महती भूमिका।
MRU INDIA TV पर खास खबर
परियोजना महानिदेशक विजय किरण आनंद एवं जिलाधिकारी औरैया सुनील कुमार वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती चंदना रामइकबाल यादव एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्री उपेंद्र प्रताप सिंह के संयुक्त निर्देशन में कोरोना महामारी के चलते विद्यालयीन शिक्षा से वंचित चल रहे सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं को व्हाट्सएप एवं दूरदर्शन के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध करा शिक्षा की मुख्यधारा में बनाए रखने के लिए शिक्षक निरंतर प्रयास कर रहे हैं। ई पाठशाला फेज 4 की गाइडलाइन के अनुपालन में उच्च प्राथमिक विद्यालय बहलोलपुर विकासखंड सहार में एस.आर.जी. सुनील दत्त राजपूत के निर्देशन में प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार राजपूत के सहयोग प्रेरणा साथियों का चयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। वर्तमान में प्रेरणा साथी श्रीमती सरिता बी.टी.सी. प्रशिक्षु एवं डेन सिंह बच्चों को मोहल्ला टोली के रूप में व्हाट्सएप ग्रुप में प्रेषित ई शैक्षणिक सामग्री को बच्चों के साथ 40 मिनट से 1 घंटे तक प्रतिदिन साझा कर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रहे हैं। सहायक अध्यापक अवनीश कुमार, देवांश श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार, पंकज कुमार कठेरिया, धर्मेशकुमार एवं दीक्षा सिंह तथा शिक्षा मित्र नीलम देवी,अनीता राजपूत व बलराम सिंह प्रतिदिन कक्षा के अनुरूप 5-5 बच्चों से बातचीत कर उन्हें कोविड-19 की गाइडलाइन से परिचित कराते हुए दूरदर्शन पर प्रातः 9:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक प्रसारित होने वाली शैक्षणिक कार्यक्रमों को देखने के लिए एवं प्रेरणा साथी से संपर्क कर नियमित ज्ञान अर्जन हेतु प्रेरित किया जा रहा है।