पूर्व प्रधान की पत्नी के आकस्मिक निधन, अंतिम दर्शन के लिए उमाडा जन सैलाब
MRU INDIA TV के साथ अमन कुमार औरैया
औरैया, अजीतमल के ग्राम भूरेपुर कला के पूर्व प्रधान रहे शिवभान सेंगर की शशि देवी उम्र करीब 45 वर्ष जोकि बाबरपुर की निजी निवासी है,
घटना दिनांक 7 जून 2021 की पड़ोस में एक लड़की के गौने का पला बनाते समय अचानक घरेलू गैस का पाइप फट जाने वह बुरी तरफ घायल हो गई थी जिनका देर रात्रि मिनी पीजीआई सैफई में निधन हो गया
शशि देवी का शव पहुंचते ही मोहल्ले में कोहराम मच गया, देखते ही देखते अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ो की भीड़ एकत्रित हो गई
घटना की सूचना मिलते ही मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर भी मोके पर पहुचे एवं अंतिम दर्शन करते हुये उन्हें श्रधांजलि दी