सफाई कर्मचारी ने चेयरमैन पर लगाए धन उगाही के आरोप।
MRU INDIA TV के साथ अमन कुमार ।
औरैया, बाबरपुर अजीतमल नगर पंचायत के सफाई कर्मी संजय ने एयरमैन पर धन उगाही के लगाए आरोप ।
सफाई कर्मी संजय ने जिला अधिकारी औरैया सहित अनुषा अधिकारियों को शिकायत पत्र देते हुए बताया है कि वह नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल में कार्यरत है जिसे 7500 प्रतिमा वेतन मिल रहा था खाते में पैसे डालने पर ₹2000 प्रति माह चेयरमैन लेते आ रहे थे।
वर्तमान में उसका वेतन बढ़कर 10500 रु हो गई उठ गए तन को खाते में लगाने पर चेयरमैन ₹5000 प्रतिमाह मांग रहे हैं।
सफाई कर्मचारी ने चेयरमैन को पैसा देने में असमर्थता जाहिर की हैं जिस पर चेयरमैन ने उसे नौकरी से निकाल दिया है।
जिससे सफाई कर्मी संजय का परिवार भूखों मारने की स्थिति पर है।
वही चेयरमैन प्रतिनिधि रतनलाल पुर वालों ने MRU INDIA TV को बताया है कि सफाई कर्मी संजय द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है चेयरमैन प्रतिनिधि ने यह भी बताया कि सफाई कर्मी संजय द्वारा सफाई करने के नाम पर लोगों से पैसे मांगने की शिकायत पर उसे निकाला गया है, सुने कॉल रिकॉर्डिंग।
वाइट -: सफाई कर्मी संजय।
वाइट -: सफाई कर्मी की पत्नी।