पुलिस से शिकायत करने पर पीड़ित एवं उसके पत्नी ने बिपक्षीगणों पर लगाये गंभीर आरोप
औरैया, अजीतमल क्षेत्र के एक ग्राम निवासी व्यक्ति एवं उसकी पत्नी ने बिपक्षीगणों पर गंभीर आरोप लगते हुए MRU INDIA TV टीम से कहा कि उसके पति जोकि ड्राइवरी करते है गाड़ी का भाड़ा मांगने पर नवलपुर निवासी कुछ दंबगो ने उनके साथ मारपीट कर दी थी, जिसकी पीड़िता के पति ने थाना अजीतमल आदि को लिखित शिकायत करने पर बोखलाये दबँगो ने पीड़िता को खेत पर पकड़ लिया और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए छेड़छाड़ कर उसके कपड़े फाड़ दिये,
इतना ही नहीं नव निर्वाचित ग्राम प्रधान अवनीश पाल घटना की सूचना पर मोके पर पहुँचे तो उक्त लोगों ने प्रधान के साथ भी हाथपाई करते हुए अभद्रता करते हुए भद्दी भद्दी गालियां दी
वाइट -: पीड़ित व्यक्ति
वाइट -: पीड़ित महिला
वाइट -: प्रधान अवनीश पाल