आये दिन होती आ रही गौ हत्याओं का जिम्मेदार सूबे के मुखिया
MRU INDIA TV की खास खबर
औरैया बिधूना क्षेत्र के ग्राम डोंठापुर में गौशाला हुई गाय की मौत का जिम्मेदार ग्राम प्रधान पति संतोष वर्मा ने सूबे के मुखिया को बताया
ग्राम प्रधान पति संतोष वर्मा ने MRU INDIA TV को बताया है कि प्रत्येक गाय को 30 रुपया शाशन से मिल रहा है
ग्राम प्रधान पति ने कहा कि प्रत्येक गौ वंस को 3 किलो भूसा एवं 250 ग्राम दाना, कर्मचारियों को महीनो से नहीं मिला वेतन
संतोष वर्मा ने कहा उप्र के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने गोशालाओ निर्माण नहीं बल्कि हत्या घर बनाये जहाँ आये दिन मर रही है गाय
इतना ही नहीं औरैया के बहु चर्चित गांव दलेलनगर में आये दिन गौ हत्याओ सिल सिला जोरों पर चल रहा है, वहीं पुलिस प्रशासन पर गौ रक्षको ने आरोप लगाते हुये कहा है कि क्षेत्रीय पुलिस की मिलीभगत से होती आ रही है गौकसी
इतना ही नहीं गौ वध करने वालों ने गौरक्षको को जान से मारने की धमकी भी दी है जोकि रिकॉडिंग में साफ तौर पर सुनी जा सकती है,
1- सुनें रिकॉर्डिंग संतोष वर्मा
वहीं एसडीएम बिधूना राशिद अली ने मामले को बिकास खण्ड अधिकारी से जांच कराने का आस्वाशन दिया है
2 -: रिकॉडिंग एसडीएम बिधूना राशिद अली
3- रिकॉर्डिंग सांसद कन्नौज सुब्रत पाठक ने गौ वशों से संबंधित समस्या को उच्च स्तरीय बातकर निस्तारण करने का आश्वासन दिया है,