महमूदाबाद के सपा विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा बने जरूरतमंद लोगों के मसीहा
जिला सीतापुर के महमूदाबाद क्षेत्र के सपा विधायक बने लोगो के मसीहा,”दूसरी लहराने के बाद लोगो की जीविका पर असर हुआ है जिस कारण से पहले विधायक जी ने महमूदाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 2 ऑक्सीजन मशीन दान दी और जरूरत मंद लोगों को मास्क फेसशिल्ड ऑक्सीमीटर वाबुलेजर और ऑक्सीजन सिलेंडर निशुल्क जरूरतमंद लोगो को वितरित किया।
सपा विधायक व नगर के सम्मानित लोगो के द्वारा चालू किया गया निशुल्क भोजनालय। निशुल्क भोजनालय निर्धनो और जरूरतमंद लोगो का पेट भर रही है,निशुल्क भोजनालय आज देश में करोना,ब्लैक फंगस,व सफेद फंगस जैसी खतरनाक जानलेवा महामारी से लोग परेशान हैं, शासन द्वारा बीमारियों के रोकथाम के लिए तमाम प्रकार के उपाय किए गए हैं जिनमें से लॉकडाउन है, लाडो उनके चलते हैं अधिकांश लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ ऐसे में तमाम परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।
ऐसे परिवार के मदद के लिए माननीय नरेंद्र सिंह वर्मा सपा विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश व अन्य नगर के सम्मानित नागरिकों के द्वारा निशुल्क भोजनालय का संचालन किया जा रहा है,जिसकी चारो तरफ प्रशंसा हो रही हैं सपा विधायक व नगर के सम्मानित नागरिकों के द्वारा 11मई से संचालित। निशुल्क भोजनालय में विधायक जी व नगर के सम्मानित लोग
सहयोग कर रहे है रसोई मैं तैयार होने वाला भोजन लोगों को निशुल्क वितरित किया जा रहा।
प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का भोजन सुबह और शाम को वितरित किया जाता है सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक व शाम को 4:00 बजे से 6:00 बजे तक उपलब्ध कराया जा रहा है माननीय विधायक वह नगर के सम्मानित नागरिक विक्की जायसवाल,सागर जैन,प्रिंशु सोनी आशीष गुप्ता अमित कुमार गुप्ता सकेंद्र यादव प्रवीण यादव अनूप व अन्य सभी लोग के सहयोग के द्वारा संचालित हो रहा है गाइडलाइन गोपालन कराते हुए भोजन वितरित किया जा रहा है।