पीड़िता ने चाचा व चाची पर संपत्ति के लालच में पिता की हत्या करने का लगाया आरोप
मोहम्मद साजिद संवाददाता औरैया
औरैया उत्तर प्रदेश की अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कोठी कस्बा जाना का मामला सामने निकल कर आया है पीड़िता मनीषा देवी पत्नी कृष्ण कुमार निवासी समा इन नगरिया थाना एरवाकटरा ने अपने पिता सुरेश बाबू पुत्र स्वर्गीय ख्यालीराम उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी कोठी कस्बा जाना कोतवाली अजीतमल की संपत्तिके लालच में पीड़िता के चाचा प्रहलाद सिंह पुत्र ख्यालीराम चाची अनीता देवी पत्नी प्रहलाद सिंह सुमित पुत्र प्रहलाद सिंह रितिक पुत्र प्रहलाद सिंह आदि लोगों ने 20/4 /021 अप्रैल को गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है और पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है किहत्या कर मेरे पिता का शव व सभी सबूत जलाकर नष्ट कर दिए जब प्रार्थिनी को गांव के ही एक व्यक्ति ने पूरी घटनाक्रम की सूचना दी तो प्रार्थिनी गाड़ी कर गांव पहुंच कर अपने चाचा चाची से पिताजी के बारे में पूछताछ की तो गोलमोल जवाब देने लगेऔरयह लोग पीड़िता को मां बहन की बद्दी बद्दी गालियां देने लगे और मारपीट कर भगा दिया और कहा अगर तुम यहां दोबारा दिखी तो अंजाम अच्छा नहीं होगा पीड़िता ने अपनी व अपने भाई संजय उर्फ बबलू पुत्र सुरेश बाबू की जान को खतरा बताया है शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और अपनी व अपने भाई की जान माल की सुरक्षा करने की भी मांग की है अगर पीड़िता के परिवार के साथ कोई भी घटना होती है तो पूर्ण जिम्मेदारी विपक्षी लोगों की होगी पीड़िता ने अपने चाचा चाची पर आरोप लगाया है कि यह लोग अधिकारियों से मिलकर व षड्यंत्र रच कर मेरे पिताजी की संपत्ति कोहड़पना चाहते हैं पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाए और पीड़िता को न्याय दिलाया जाए