इस मामले पर जब हमारी इंडिया tv फ़ोन से बात की mru इंडिया टीवी के माध्यम से पुलिस कप्तान औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम ने जो पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है सुनो
पत्नी से परेशान होकर गुलाब हुसैन ने उच्चधिकारियों लगाई न्याय की गुहार
अमन कुमार रिपोर्टर औरैया
औरैया के थाना अजीतमल क्षेत्र के ग्राम दलेल नगर निवासी गुलाब हुसैन ने थाना अजीतमल सहित उच्चाधिकारीयों को शिकायत पत्र देते हुये कहा हैकि उसका निकाह छः वर्ष पूर्व सलमा बेगम पुत्री इसाक खा निवासी ग्राम बिक्रम के सँग हुई थी
सलमा बेगम का पहले से हो चुका था जिससे दो लड़कियां जिनका नसरीन उम्र 12 वर्ष समरीन उम्र दस वर्ष है, गुलाब हुसैन दोनों पुत्रियों सहित एक उसका आरिफ दस वर्ष पत्नी के साथ रह रहा था
सलमा बेगम की माँ मोबीना बेगम एवं उनके दोनों भाई रासिद एवं आविद इन तीनों लोगों ने मिलकर सलमा बेगम को बहकाकर 5 जनवरी 2021 को करीब 70 हजार रूपये के जेवरात एवं 25 हजार नकद लेकर बिन बताये अपने घर चली गई
गुलाब हुसैन कई बार पत्नी को लेने गया परन्तु वह नहीं आई, घटना दिनांक 24 मई 2021 समय दोपहर 12:00 बजे की हैं गुलाब हुसैन अपनी पत्नी को लेने गया तो वहाँ पर सलमा बेगम की माँ एवं दोनों भाइयों ने भद्दी भद्दी गली देते हुये अपमानित किया और कहा कि तूने पास 70 हजार रूपये का जेवरात एवं 25 हजार रूपये देखा भी हैं जिकी समला तेरे घर से ले आई है यह बात सुनकर गुलाब हुसैन ने जेब में पड़े 50 हजार रूपये जैसे ही निकाल दिखाने का प्रयास किया तो सलमा बेगम के दो भाइयों एवं उसकी माँ ने मिलकर झीन लिये और अपमानित कर वहाँ से भगा दिया