औरंगाबाद/बिहार
स्लग:कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए जिले में चल रहा है जागरूकता रथ,कोरोना पोजेटिव मरीजों को मुफ़्त दवा एवं मुफ़्त ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है।
रवि मिश्रा
हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के संयोजक, रेड क्रॉस सोसायटी शाखा दाउदनगर के सचिव डॉ. प्रकाश चन्द्रा ने कहा है कि बिना जनता के सक्रिय सहयोग के कोरोना को पूर्ण रूप से परास्त नहीं किया जा सकता। लॉक डाउन करना कोरोना का स्थाई समाधान नहीं है। कोरोना को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए यह जरूरी है कि हर व्यक्ति यह संकल्प ले कि वह अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करेगा तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करेगा अर्थात एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाए रखेगा। इसी के माध्यम से कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी।
डॉ. प्रकाश चन्द्रा ने कहा कि कोरोना को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए औरंगाबाद जिले के सभी क्षेत्रों में जन जागरूकता रथ अभियान चलाया जा रहा है।15 अप्रैल को उपविकास आयुक्त द्वारा हैंड्स ऑफ प्रकाश चन्द्रा के तीन रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।आज सम्पूर्ण जिले में 6 रथ को घुमाया जा रहा है।रथ के द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव और इस चेन को तोड़ने के लिए जागरूक किया जा रहा है।इस अभियान के दौरान हमें एक दूसरे के पूरे सहयोग से दृढ़ संकल्पित होकर संक्रमण की चेन को पूरी तरह तोड़ देना है। डॉ. प्रकाश चन्द्रा ने जिले के लोगों से अपील की है कि वे जिले को कोराना संक्रमण से मुक्त करने में इस अभियान में अपना पूर-पूरा सहयोग प्रदान करें।चिंटू मिश्रा ने बताया कि सम्पूर्ण जिले के साथ- साथ अन्य क्षेत्र के 300 लोगों को दिल्ली,पटना,गया,औरंगाबाद, दाउदनगर और सासाराम में इलाज करवाया गया है।जिनमें 80% लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।20% का इलाज चल रहा है।हैंड्स ऑफ प्रकाश चन्द्रा ने सैकड़ो गम्भीर मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया है।कोरोना मरीज़ो को मुफ़्त दवाएं,सेनेटाइजर और मास्क दिया जा रहा है।अभी गरीबों के बीच खाद्यन्न भी उपलब्ध करवा रहे हैं।कोरोना से लड़ाई में यह कार्य अनवरत जारी रहेगा।