राजगढ़। कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं है, लेकिन लोग सबकुछ जानने के बाद भी इसे हल्के में ले रहे हैं। यह वायरस इतना खतरनाक है कि कुछ ही दिन में वह परिवार की सारी खुशियों को मातम में बदल रहा है। दो परिवार की खुशियां तहस-नहस हो गईं। शादी के 23 दिन बाद ही दूल्हा के खिलाफ जंग लड़ते हुए अपनी जिंदगी की जंग हार गया। दुल्हन की अभी मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि वह विधवा हो गई
दरअसल, यह दुखद घटना राजगढ़ जिले के पचोर शहर की है, यहां के रहने वाले 25 वर्षीय अजय शर्मा की शादी 25 अप्रैल को नरसिंहगढ़ की रहने वाली अन्नू शर्मा के साथ हुई थी। यह विवाह कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए एक मंदिर में हुई थी। जिसमें दूल्हा-दुल्हन का परिवार ही शामिल हुआ था। लेकिन इसके बाद भी शादी के चार दिन बाद दूल्हे की रिपोर्ट 29 अप्रैल को पॉजिटिव आई। दूल्हे के अलावा उसकी भाभी की संक्रमित पाई गईं। लेकिन अजय की हालत बिगड़ती चली गई, जिसके चलते उसे इलाज के लिए भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और सप्ताह भर वेंटिलेटर पर रखने के बाद भी 17 मई को अजय ने दम तोड़ दिया।
परिवार ने अपने बेटे अजय का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत भोपाल के मुक्तिधाम में अपने एक रिश्तेदार की मदद से करा दिया गया। दुखद बात यह है कि 23 दिन जिस लड़की ने दुल्हन बनकर अजय को अपना जीवनसाथी चुना था। वह आखिरी समय उसका चेहरा तक नहीं देख पाई। दूल्हा-दुल्हन के परिवार के घर मातम पसरा हुआ है। दूल्हे के भाई त्रिलोक शर्मा ने रोते हुए कहा हमने सभी नियमों का पालन किया लेकिन फिर भी कोरोना संक्रमण से बच नहीं सके।