जहाँ पर एक ओर कोरोना जैसी बीमारी वहीं दूसरी और सड़कों पर लगा गंदगी का अम्भार
MRU INDIA TV मु. साजिद
औरैया नगर पालिका के मोहल्ला नारायणपुर उतरी में नालियों के पानी का निकाश एव सड़क का निर्माण ना होने के कारण मोहल्ला वासियों को निकलने में होती है परेशानी
जहाँ पर कोरोना जैसी महामारी में शासन प्रशासन साफ सफाई की बात करते नहीं थक रहें वहीं पर सड़क पर गंदगी व जल भराव का लगा है अंबार
मुहल्ले वासियों ने जब नगरपालिका व जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा तो कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है ।
पिछले एक महीने में कोरॉना जैसी माहवारी में मुहल्ले के लगभग 10 लोगो की जान चली गई है ।
इसके बावजूद भी प्रशासन अभी तक अनदेखी करता आ रहा है । मुहल्ले वासियों में इतने भयभीत है कि ऐसी गन्दी कच्ची सड़को पर जल भराव की स्तिथि रही ओर भी जनहानि के संकेत हो रहे है,
आला अधिकारियों की लापरवाही से सड़को व नालियों का निर्माण भी नही कराया जा रहा है ।
सन 2017 से सड़क कच्ची पड़ी हुई है मोहल्ला वासी अधिकारियों के आफिस केलगा रहें चक्कर