ग्वालियर। एजी ऑफिस पुल के पास संगम वाटिका में सोमवार की शाम आग लग गई। आग की सूचना जैसे ही फायर ब्रिगेड को लगी वैसे ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू कर लिया है। आग पर तीन गाड़ी पानी से काबू पाया जा सका।
एजी ऑफिस पुल के पास संगम वाटिका में दिन में ढाई बजे के लगभग अचानक धधक उठी आग फैलती जा रही थी तभी सूचना पाकर यहां पहुंचे दमकल दस्ते ने तीन गाडी पानी से आग पर काबू पा लिया। आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताई जा रही है। दमकल दस्ते ने आग को गेट पर ही बुझा दिया, अगर आग अंदर की ओर जाती तो अधिक नुकसान हो सकता था। आग के कारण गेट, सजावट का सामान जलकर राख हो गया।
ADVERTISEMENT