MLC कमलेश पाठक ने अपनी निधि से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दिए 15 लाख-हुए भावुक



औरैया 17 मई 2021-जिले के कद्दावर सपा नेता MLC कमलेश पाठक ने आज जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए और स्वास्थ्य महकमे को कोरोना महामारी से अपने विधान परिषद सदस्य निधि से 15 लाख रुपए निर्गत करने के लिए एक पत्र अपने पुत्र तिलक राज पाठक को सौंपा है, मंजुल चौबे हत्याकांड के आरोप में आगरा जेल में निरुद्ध कमलेश पाठक ने जिले की जनता के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए साथ ही कोरोना महामारी से लड़ रहे स्वास्थ्य विभागमें सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपए देने का प्रस्ताव औरैया जिला प्रशासन को एक पत्रअपने पुत्र के माध्यम से भेजा है, जेल में उनसे मिलने पहुंचे अपने पुत्र तिलक राज पाठक से उन्होंने कोरोना महामारी से जिले की स्थिति के बारे में बारीकी से जानकारी ली और जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे इंतजामों का ब्यौरा भी लिया, इसके बाद उन्होंने अपनी विधान परिषद सदस्य निधि से जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने और ऑक्सीजन की पाइप लाइन अस्पताल के बेड तक पहुंचाने के लिए 15 लाख रुपए निर्गत करने का पत्र जिला प्रशासन के लिए सौंपा है इसके पहले भी श्री पाठक जिले के विकास और उसके विकसित स्वरूप को लेकर हमेशा ही चिंतित रहे हैं, और जिले के अस्तित्व को बचाने के लिए जो संघर्ष कमलेश पाठक जी ने उस वक्त किया था वह आज भी औरैया की जनता के जेहन में विद्यमान है साथ ही उन्होंने अपने पुत्र के माध्यम से जिला प्रशासन को आश्वस्त किया है कि वह जनता के लिए जिला प्रशासन की हर स्तर पर मदद करने के लिए सदैव तैयार हैं