मीडिया अधिकार मंच भारत के मुखिया ने प्रधानमंत्री एवं सर्वोच्च न्यायालय से क्या कहा सुनें
MRU INDIA TV आदि शोसल मीडिया के माध्यम मीडिया अधिकार मंच भारत के मुखिया सतेन्द्र सेंगर ने प्रधानमंत्री सहित सर्वोच्च न्यायालय से कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के कंट्रोल नहीं हैं पुलिस प्रशासन
सतेन्द्र सेंगर ने प्रधानमंत्री मंत्री एवं सर्वोच्च न्यायालय से अपील करते हुये कहा हैकि जहाँ पर देश की जनता कोरोना जैसी भयावह महामारी से जूझ रही हैं वहीं जनता की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी जनता का उत्पीड़न ही नहीं खुलेआम घरों में घुसकर मारपीट तोड़फोड़ एवं लूटपाट के साथ साथ महिलाओ से छेड़छाड़ करने की घटना आ रही हैं
सतेन्द्र सेंगर ने खुलकर बताया हैकि 13 मई 2021 को कानपुर देहात थाना मंगलपुर के ग्राम दबोली खेड़ा में आधा दर्जन घरों में घुसकर तोड़फोड़, लूटपाट, एवं महिलाओ से मारपीट, छेड़छाड़ की गई जहाँ पर पुलिस स्वयं को बचाते हुये करीब 35 ग्रामीणों पर गंभीर आरोपों मुकदमा लिखकर कार्यवाही कर रही हैं
वहीं दूसरी घटना श्रावती जिले के सिरसिया थाना के ग्राम सोनबरारसा में बीती रात पुलिस ने घरों में घुकर महिलाओ से मारपीट की हैं
इतना ही नहीं आज समय दोपहर करीब 12:00 औरैया के थाना एरवाकटरा ग्राम रमपुर में एक अधेड ब्यक्ति के साथ मारपीट कर घर में तोड़फोड़ करते लूटपाट करने की सूचना हुई हैं
इस प्रकार से पुलिस बेलगाम होकर मनमानी तौर पर घरों में घुसकर लूटपाट तोड़फोड़ कर महिलाओ से छेड़खानी कर रही वहीं सूबे के मुखिया तमासाबीन बने हुये जोकि ऐसे पुलिस कर्मियों के बिरुद्ध कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं
सतेन्द्र सेंगर ने प्रधानमंत्री सहित सर्वोच्च न्यायालय गुहार लगाते हुये कहा हैकि शीघ्र ही दोषी पुलिस कर्मियों को चिन्हत कर केंद्रीय जांच एजेंसी के माध्यम कार्यवाही कर दंडित करते हुये पीड़ितों को न्याय एवं उनके नुकसान की भरपाई करें अन्यथा हम समाज सेवी संस्थाये कोरोना का भय छोड़कर जनहित में सड़को पर आंदोलित होनें पर विवश होना पड़ेगा