जनपद सीतापुर तहसील महमूदाबाद में नरेंद्र सिंह वर्मा सपा विधायक महमूदाबाद पूर्व कैबिनेट मंत्री समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश व अन्य सम्मानित नागरिकों के सहयोग से निशुल्क भोजनालय का संचालन किया जा रहा है हमारा उद्देश्य कोरोना महामारी आपदा से प्रभावित कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे आज इसका पंचम दिवस है जिसमें 1000लोगों लक्ष्य लेकर के खाना वितरित किया गया है हमारे तीन कैंप चल रहे थे करोना महामारी को देखते हुए दो कैंपों में बढ़ोतरी की गई।”नंबर1 बैंक ऑफ इंडिया के सामने रामकुंड चौराहा, नंबर 2 सरकारी बस स्टॉप निकट सरकारी अस्पताल,नंबर 3 सिधौली रोड रेलवे क्रॉसिंग ज्ञान ज्योति ज्ञान शोरूम पर,नंबर 4 पैतेपुर रोड निकट बसअड्डा और नंबर 5यूको बैंक के पास महमूदाबाद सीतापुर।”
जिसमें माननीय नरेंद्र सिंह वर्मा विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश और अन्य नगर के सम्मानित नागरिक विक्की जयसवाल जी, डॉक्टर प्रतीक, सागर जैन, मनीष सोनी,प्रिशु सोनी जी, आशीष कुमार गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता, शिवेंद्र गुप्ता,पुष्कर शुक्ला, प्रवीण यादव, गायत्री परिवार से अन्य सभी सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
समस्त सम्मानित सहयोगियों से अनुरोध है लिंक को ज्यादा से ज्यादा फॉलो कर शेयर करें, मीडिया अधिकार मंच भारत/MRU INDIA TV न्यूज से जुड़ने के लिये कॉल करे-: 9412444174
सतेन्द्र सेंगर “राष्ट्रीय अध्यक्ष” मीडिया अधिकार मंच भारत रजि.