अमन त्रिवेदी की केंद्र सरकार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बातचीत MRU INDIA TV पर सबसे पहले किस तरह गरीबों के निवाले छीनते नजर आए अधिकारी
मप्र में गरीबों के निवालों पर भी बिभागीय अधिकार कर रहे कानाकानी
MRU INDIA TV
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 12-05-2021 को राशन की दुकान पर राशन की मना करने पर खाद्य आपूर्ति अधिकारी मनोज जी को फोन लगाया तो उन्होंने एस के धाकरे जी का नम्बर देकर टाल दिया और एस के धाकरे का जबाब देखे ये ग्वालियर के आला अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी जा रही जबकि मध्यप्रदेश सरकार इस कोरोना काल मे हर गरीब को तीन महीने का राशन फ्री देने का वादा कर रही है वहीं पर जिम्मेदारों से शिकायत करते हुये ऑडियो शोसल मीडिया पर हुई वायरल सुनिए
मध्य प्रदेश में गरीबों के निवाले पर विभागीय अधिकारी कर रहे हैं आनाकानी ऑडियो हुआ वायरल