अमन त्रिवेदी MRU INDIA TV
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की विजय पर पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हर संभव सहयोग करेगी। वहीं ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता बंगाल के लोगों को फ्री वैक्सीन लगाना है। इसके लिए वे केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना देंगी।
ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में तीसरी बार सत्ता प्राप्त करने में कामयाब रही है। उन्होंने भाजपा के मंसूबों ध्वस्त कर दिया। इस चुनाव में भाजपा ने पश्चिम बंगाल में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा। भाजपा ने तृणमूल के कई नेताओं को तोड़ लिया था, लेकिन वे भाजपा के लिए काम के सिद्ध नहीं हुए। यहां तृणमूल कांग्रेस 215 सीटों पर आगे चल रही है जबकि भाजपा 76 सीटों पर आगे है। वामपंथी दलों का यहां से सफाया हो गया है।