अमन त्रिवेदी की रिपोर्ट
मंदसौर उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के निर्देशन में आज डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने आईपीएल पर सट्टा लगाते 5 लोगो को गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है।
इसमें अहम भूमिका मीडिया अधिकार मंच भारत (MRU INDIA TV) की रही
डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के पुलिस निरीक्षक डॉ हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मीरा नगर 80 फिट रोड स्थित स्काई हाइट काम्प्लेक्स में सट्टे की सूचना मिली जिस पर टीम ने दबिश दी और 5 लोगो को गिरफ्तार किया साथ ही करीब 8 करोड़ रुपए का हिसाब, ₹16600 नकद, 40 मोबाइल, 3 लैपटॉप, एक 52 इंची टीवी (एलईडी) , एक कार विस्टा,एक पेटी मशीन जो कि क्रिकेट सट्टा लगाने में काम आती है को बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कमलेश पुत्र जगदीश कालरा निवासी अभिनंदन कॉलोनी मंदसौर, लवी पुत्र राजेंद्र शर्मा गांधीनगर मंदसौर, शाहनवाज पुत्र इजहार हुसैन मंदसौर, धीरु उर्फ नदीम पुत्र शकील मेवाती अभिनंदन कॉलोनी मंदसौर और मोहम्मद इशाक पुत्र मोहम्मद इब्राहिम निवासी पुराना कसाईबाड़ा मंदसौर को गिरफ्तार किया है।
डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम : डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित पुलिस निरीक्षक, इतवारी लाल सहायक उप निरीक्षक, सुखदेव सिंह हेड कॉन, प्रहलाद पाटीदार,अनिल पुनिया, तपेंदर, मनमोहन कांस्टेबल, लोकेश राईकवाल साइबर सेल
थाना सुखेर टीम:
मांगी लाल स .उ .नि, अखिलेश्वर कुमार हेड कॉन्स्टेबल, जगदीश कॉन्स्टेबल, प्यारे लाल कॉन्स्टेबल ड्राइवर
विशेष भूमिका: प्रहलाद पाटीदार, लोकेश रायेकवाल साइबर सेल