रिपोर्टर -: मो. साजिद MRU INDIA TV औरैया
औरैया के विकासखंड भाग्य नगर के ग्राम पंचायत खोयला का है जहाँ पर एक दलित व्यक्ति ने मीडिया को गुमराह करते हुये गांव के ही एक सम्मानित व्यक्ति पर आरोप लगाते हुये अपने पक्ष के प्रत्याशी को वोट न देने पर जान से मारने की धमकी देने आरोप लगाया है,
बताते चलें कि यह मामला ग्राम पंचायत खोयला के चिरैया पुर गांव का है जहां पर अवध राम पुत्र रामगोपाल दोहरे ने गांव के ही पूर्व प्रधान मंगली प्रसाद पाल पुत्र सीताराम पाल पर आरोप लगाये है
बता दूँ कि मंगली प्रसाद पाल ने अपने गांव का ही एक प्रत्याशी प्रधान पद जयंती पत्नी औशान सिंह जिन का चुनाव निशान किताब है को खड़ा किया है
उक्त आरोप लगाने वाले व्यक्ति अवधराम को पूर्व प्रधान ने आवास एवं भूमि भी दी जा चुकी ग्रामीणों के द्वारा अवधराम को झगड़ालू किस्म का व्यक्ति वताया जा रहा वहीं दूसरी ओर मंगली प्रसाद पाल जोकि 73 वर्ष की उम्र के अलावा हार्ड अटैक के पेसेंट है जिन पर फर्जी आरोप लगाकर आर्थिक मानसिक शोषण करने का सढयंत्र बना बनाया जा रहा है,
वाइट -: मंगली प्रसाद
वाइट -: ग्रामीणों