आग की चिंगारी ने रखा भीषण रूप बड़ा हादसा होने से टला
सतेन्द्र सेंगर MD MRU INDIA TV
बेला-औरैया- आपको बताते चले कि बिधूना तहसील के अंतर्गत ग्राम महू में अचानक आग लग जाने से एक बहुत ही बड़ा हादसा होने बचा सूत्रों के हवाले खबर लगी कि अनजाने में धूम्रपान कर एक चिंगारी ने आग ने अपना भयंकर रूप धारण कर लिया वहीं भूसे से भरे कूप में आग लगते ही एक भयंकर रूप धारण कर लिया ग्रामीणों को पता चलते ही एकजुट होकर इंजनों का सहारा लेकर पानी के जरिए आग पर काबू कर रहे थे वहीं एक तरह पुलिस कंट्रोल रूम बेला फ़ोन कर सूचना दी जिससे कि उपनिरीक्षक संजीव यादव ने तत्काल अपने मय फोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों के सहयोग से कई एकड़ गेहूँ की फसल बर्बाद होने से बच सकी । बताया जाता है कि यदि ग्रामीण एकत्र होकर ना पहुचंते तो आग पर काबू पाना हो सकता था भारी खैर ग्रामीणों की मेहनत रंग लाई जिससे कि उन्होंने आग पर क़ाबू पा लिया।