तेज रफ्तार टेम्पू पलटने से छात्र की हुई मौत
सतेन्द्र सेंगर MD MRU INDIA TV
औरैया आज बिधूना तहसील के अंतर्गत कीरतपुर में टेम्पू पलटने से हुआ बड़ा हादसा आपको बताते चले कि बताया जा रहा है कि टेम्पू बिधूना से चलकर बेला की तरफ जा रहा था तभी सामने से साइकिल सवार लड़की को बचाने के चक्कर में टेम्पू चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और टेम्पू पलट गया वहीं ड्राइवर की साइड बैठा नवयुवक उसके नीचे आकर दब गया मौके पर लोंगो ने पहुँचकर पुलिस को सूचना दी तत्काल उपनिरीक्षक हेमन्त ने घायल को बिधूना सीएचसी में भिजवाया गया। लेकिन अस्पताल पहुँचते ही कुछ समय बाद छात्र ने गवां दी जान वहीं आपको बताते चले कि औरैया जिले में जिस तरीके से टेम्पू चालक चंद पैसों के लालच में अंधाधुंध सवारियां भरकर के रोड पर फर्राटा भरते हुए नजर आते दिखते है लेकिन कहीं न कहीं देखा जाए कि आज जिस तरीके से जो घटना घटी बहुत ही निंदनीय विषय है कि आखिर किसके सह पर ऑटो चालक ओवर लोड सवारियाँ भरकर फर्राटा भर आए दिन हादसों को दावत देते है वहीं अगर विचार किया जाए तो ऐसी घटनाओं को देखते हुए आलाधिकारियों को कड़े निर्देश देने चाहिए जिससे कि ओवरलोड सवारियाँ बैठाकर चलने बालों के खिलाफ यातायात नियम के तहत कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।