मोहम्मद साजिद संवाददाता जनपद औरैया
जनपद औरैया की सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मंडी गेट नेशनल हाईवे पर आज दोपहर इटावा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार से ट्रक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण बीच रोड पर पलट गया जिसमें इटावा से बैठी 8 सवारियां कुछ औरैया और कालपी जा रहे थी ट्रक पलट जाने से 3 सवारियां और ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया
प्रत्यक्षदशिर्यो ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही बह तेज गति से होने के कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक पलट जाने के कारण सवारियों के गंभीर रूप से चोट आ गई
ट्रक ग्वालियर से रिफाइंड लोड कर मुजफ्फरपुर बिहार जा रहा था इनामुल अहमद पुत्र अब्दुल रहमान कुशन लीव पुत्री इनामुल गुलाम नबी पुत्र गुलाम रसूल उम्र 60 वर्ष अल्फा 13 वर्ष आलीशान 2 वर्ष अफसरी 32 वर्ष स्कार 18 वर्ष गुलनाज 15 वर्ष नाजिश 13 वर्ष यह 3 बच्चे जिला अस्पताल औरैया में उपचार के लिए भर्ती कराई गई