पीड़ित ने सिओ सिटी को शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
सतेन्द्र सेंगर जनमत न्यूज
औरैया, सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताल्हेपुर निवासी समीउद्दीन पुत्र श्री समसुद्दीन ने अपने ही गांव के कुछ लोगो पर आरोप लगाते हुये कहा है कि बताया कि शिकायत कर्ता समीउद्दीन एवं हसीना बेगम ने ताल्हेपुर में ही भूमि सं. 743 रकवा 0.1860 खरीदी हैं जिसका बैनामा दाखिल ख़ारिज हो चुका है, खरीदी हुई भूमि पर गांव के ही कुछ दबँग किस्म के लोग घर की महिलाओं को आगे कर भूमि पर जबरियन मालकाना हक जताते हुये खेत में ख़डी फसल को काटने से मना कर रहे , शिकायत कर्ता ने गांव के आरिफ पुत्र सगीर खान को फसल काटने का ठेका दिया हैं फसल काटते समय दिनांक 01/04/2021 समय प्रातः करीब 7:00 बजे बिपक्षीगाणो ने गलिगलौज करते हुये खेतों में ख़डी सफल काटने से मना कर दिया है, इतना ही नहीं इससे पहले भी उक्त बिपक्षीगणों ने प्रार्थी द्वारा कराये गये निर्माण कार्य को रोकते हुये तोड़फोड़ कर लाखों रूपये का नुकसान करने के साथ ही शिकायत कर्ता एवं उसके परिजनों को झूंठे रेप एवं हरिजन एक्ट के मुकदमे में फसा कर जेल भेजनें की साजिश की धमकी देते आ रहे है, शिकायत कर्ता ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) औरैया में भी वाद सं. 244/2016 दाखिल कर दिया है जोकि बिचाराधीन है, शिकायत के संबंध में सिओ सिटी ने हल्का इंचार्ज को आदेशित करते हुये शिकायत का निस्तारण कराने को आदेशित किया है,