सतेन्द्र सेंगर MD MRU INDIA TV
औरैया अजीतमल थाना क्षेत्र के भूरेपुर कला निवासी 25 वर्षीय धर्मेन्द्र कुमार पुत्र राम सिंह जोकि मेहनत मजदूरी कर बच्चों का भरण पोषण करता आ रहा था, आज सुबह करीब 7 बजे घर से निकल कर अपने बच्चों के लिये होली का त्यौहार मनाने के कुछ पैसे की जुगत में निकला था, क्या पता था घर वालों और धर्मेन्द्र को कि उसका इंतजार मौत कर रही है, बताते चलें कि प्रशासन की अनदेखी के चलते चली गई 25 वर्षीय युवक की जान, टेक्टर ट्राली में ओवरलोड लदी ईट जिसका अचानक ट्राली जोड़ टूट जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो है वहीं बबलू पुत्र राम ओतर को गंभीर चोटे लगी है, टेक्टर ट्राली दुर्घना ग्रस्त होते चालक फरार है,पैगूपुर का टेक्टर बताया जा रहा वहीं टेक्टर ड्राइवर तुम्हरिया का बताया जा रहा है,
मृतक का शव घर पहुचते ही गांव में कोहराम मच गया, यह घटना भीखेपुर से बिरहूनी रोड पर हुई दुर्घना है,